ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानबड़हरिया में व्यवसाई से हुई लूट के बाद दहशत

बड़हरिया में व्यवसाई से हुई लूट के बाद दहशत

छापेमारीछापेमारी अज्ञात के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज सीवान का रहने वाला है जेवर कारोबारी बड़हरिया। एक संवाददाता बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के यमुनागढ़ के सरकारी स्कूल के समीप जेवर व्यवसाई से रुपए के लूट के...

बड़हरिया में व्यवसाई से हुई लूट के बाद दहशत
हिन्दुस्तान टीम,सीवानWed, 22 May 2019 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग के यमुनागढ़ के सरकारी स्कूल के समीप जेवर व्यवसाई से रुपए के लूट के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। इस मामले में टाउन थाना क्षेत्र के तेलहटा बाजार निवासी जेवर कारोबारी अशरफ अली उर्फ बाबू ने अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन लूट की इस घटना के बाद इलाके के व्यवसाईयों में दहशत का माहौल है। मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे जेवर कारोबारी बड़हरिया राजा मार्केट में खुशी ज्वेलर्स दुकान बंदकर बाइक से सीवान जा रहा था। तभी दो बाइक पर सवार छह नकाबपोश अपराधियो ने बंदूक का भय दिखाकर 50 हजार सहित बैग, मोबाइल, दुकान की चाभी व अन्य सामान लूट लिया था। इतना ही नहीं जेवर कारोबारी की पिटाई भी कर दी थी। खेत में काम कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जब अपराधी पैसे की लूट कर रहे थे तो लोगों के विरोध पर बदमाशों ने ग्रामीणों पर भी पिस्टल को तान दी थी। जहां डर से ग्रामीण भाग निकले थे। इस लूट की निंदा करते हुए बड़हरिया बाजार के व्यवसाई कमालुद्दीन अहमद, सैरुल खान, नाहिद अली, एकरामुल हक, आजाद हासमी, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, लाल मोहर, इम्तेयाज अहमद खान, भोला मंसूरी, नसीम, मंटू खान, जितेंद्र साह, मोतीलाल साह ने कहा कि इसके पहले भी अनेकों बार कारोबारियों के साथ लूट की घटना हो चुकी है। इस लूट की घटना से दुकानदारों में भय बना हुआ है। इससे दुकानदारों में आक्रोश है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है। लूट की घटना को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें