Severe Waterlogging and Poor Road Conditions in Usri-Buzurg Cause Inconvenience to Commuters उसरी- आंदर मुख्य सड़क पर जलजमाव से राहगीरों में परेशानी, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSevere Waterlogging and Poor Road Conditions in Usri-Buzurg Cause Inconvenience to Commuters

उसरी- आंदर मुख्य सड़क पर जलजमाव से राहगीरों में परेशानी

हसनपुरा, एक संवाददाता।दहेज हत्या मामले में आरोपित व्यक्ति गिरफ्तारदहेज हत्या मामले में आरोपित व्यक्ति गिरफ्तारदहेज हत्या मामले में आरोपित व्यक्ति गिरफ्तारदहेज हत्या मामले में आरोपित व्यक्ति गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 30 July 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
 उसरी- आंदर मुख्य सड़क पर जलजमाव से राहगीरों में परेशानी

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के उसरी-आंदर मुख्य सड़क के उसरी बुजुर्ग में जलजमाव व सड़क की बदतर स्थिति से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं सोमवार को हुई बारिश से पूरा सड़क जलमग्न हो गया। जिससे सड़क पर हर दिन छोटी बड़ी घटनाएं हो रही हैं। ये घटनाएं दो पहिए वाहनों से लेकर तीन पहिए वाहनों के साथ अधिक हो रही है। इस सड़क पर बराबर बड़े वाहन से लेकर छोटे छोटे वाहनों का गुजरना होता है। सड़क की स्थिति उसरी बुजुर्ग के इलाकों में लगभग आधा किलोमीटर तक सड़क नाम की चीज ही नहीं है। जो कि सड़क नही सिर्फ गड्ढे ही नजर आते हैं।

फिलहाल पहली बारिश में ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं सड़क पूरे झील में तब्दील हो गई है। सड़क दिखाई ही नही देता। लोगों को इस सड़क से गुजरने में हमेशा परेशानियां हो रही हैं। लोग किसी अन्य सड़क से होकर बाइक लेकर गुजरते नजर आ रहे हैं। मगर तीन पहिए व चार पहिए वाहनों को इस दुर्दशा वाली सड़क से हो कर गुजरने पर मजबूर हो रहे हैं। इस सड़क की दुर्दशा को देख लोगों द्वारा कई बार आक्रोश जताया गया। बावजूद सड़क का कोई कार्य नही किया गया। फिलहाल सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। वही जनप्रतिनिधियों से लेकर बड़े बड़े पदाधिकारी इस सड़क से होकर गुजरते हैं बावजूद सड़क की दुर्दशा सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। इस सड़क से लोग बराबर उसरी, हसनपुरा के अलावा धनवती, लालनचक, कन्हौली, गायघाट, मितवार, आंदर होकर हुसैनगंज व सीवान जाते हैं। वही इस सड़क से धनवती हाई सकूल सह इंटर कॉलेज तथा धनवती मिडिल स्कूल के बच्चे व शिक्षक प्रतिदिन साइकल व बाइक से पठन पाठन के लिए जाते हैं जिन्हे ये सड़क जोखिम साबित होती है। वहीं लोगों ने बरसात से पहले सड़क में कार्य होने की आस लगाए हुए थे कि बरसात भी शुरू हो गई लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधि का ध्यान नही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।