
जुलाई महीने में सामान्य से 77 फीसदी कम हुई बारिश
संक्षेप: सीवान जिले में जुलाई में सामान्य से 77 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जिससे खरीफ फसलों पर गंभीर असर पड़ा है। जिलाधिकारी ने इस स्थिति की समीक्षा की और किसानों के लिए धान एवं अन्य फसलों का आच्छादन नियमित रूप...
सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में साल जुलाई महीने में सामान्य से 77 फीसदी कम बारिश हुई है। खरीफ सीजन की फसलों के लिए जुलाई की बारिश बहुत ही अहम होती है। लेकिन, इस बार अब तक मानसून किसानों को दगा दे रहा है। ऐसे में यह स्थिति सरकार के साथ विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने इसको लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक में समीक्षा भी की। साथ ही निर्देश दिया कि वर्तमान समय में कम वर्षापात के मद्देनजर यह आवश्यक है कि धान एवं अन्य फसलों का आच्छादन नियमित रूप से बिहान ऐप पर सुनिश्चित किया जाय।

ताकि सरकार के स्तर से नीतिगत निर्णय लेने में सहूलियत हो। जिले में खरीफ फसलों यथा- धान ,मक्का,अरहर, रागी आदि का आच्छादन, वर्षापात की स्थिति,अनुदानित दर पर बीज वितरण,खरीफ मौसम अंतर्गत उर्वरक की आवश्यकता या उपलब्धता की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में वर्षापात की स्थिति ठीक नहीं है। सामान्य से लगभग 77 प्रतिशत कम बारिश जुलाई माह में हुई है। जो सीधे तौर पर सूखाग्रस्त को इंगित करता है। किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर दिया गया निर्देश किसानों को निर्बाध विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं कृषि फीडर से ज्यादा आवेदन सृजित कराने का कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी किसान सलाहकार,कृषि समन्वयक के माध्यम से नए आवेदन सृजित कराते हुए संबंधित कनीय अभियंता से समन्वय स्थापित करें। ताकि जल्द से जल्द इच्छुक किसानों को विद्युत कनेक्शन मिल सके। लघु जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जहां-जहां नलकूप में विद्युत या यांत्रिक दोष है उसको अविलंब दूर कराए ताकि सिंचाई की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके। कार्यपालक अभियंता नहर प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि टेल एंड तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




