सीवान में नालियों की सफाई ठप, गंदगी से लोग परेशान
सीवान में अधिकांश नालियों में कचरा भरा हुआ है, जिससे गंदगी और दुर्गंध का माहौल बन गया है। महादेवा रोड, पकड़ी मोड़, बबुनिया मोड़ और गौशाला रोड जैसे क्षेत्रों में सफाई न होने से स्थानीय लोग मच्छरों और...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 30 Dec 2024 02:06 PM

सीवान। शहर की अधिकांश नालियों में कचरा भरा हुआ है। इससे गंदगी और दुर्गंध का माहौल है। महादेवा रोड, पकड़ी मोड़, बबुनिया मोड़ और गौशाला रोड समेत कई इलाकों में नालियों की सफाई न होने से स्थानीय लोग मच्छरों और बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। स्वच्छता की ओर प्रशासन उदासीन सीवान। शहर की नालियां कचरे से पूरी तरह जाम हो चुकी हैं, जिससे पानी का प्रवाह रुक गया है। पानी और गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद नगर परिषद ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।