संयुक्त कृषि कार्यालय तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत जर्जर
सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।ला संयुक्त कृषि कार्यालय तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। इससे रोजाना किसानों, कार्यालय कर्मियों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला संयुक्त कृषि कार्यालय तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। इससे रोजाना किसानों, कार्यालय कर्मियों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क लंबे समय से मरम्मत की मांग कर रही है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गौर करने वाली बात है कि सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग से अंदर कृषि कार्यालय तक जाने वाली सड़क की दूरी करीब 500 मीटर हो होगी। लेकिन, यह रास्ता जगह-जगह गहरे गड्ढों से भरा हुआ है। बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है।
इससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है। कार्यालय में आने वाले किसानों का कहना है कि यह सड़क बहुत खराब है। काफी दिनों पुराना ईटकरण सड़क थी। लेकिन, गोदाम में आने वाली बड़ी गाड़ियों के चलते और जर्जर हो गया है। गोदाम के लिए दूसरा रास्ता बनाया जाना चाहिए। साथ ही जिला प्रशासन से किसी योजना से परिसर में मिट्र्टी भराई कराने के साथ कार्यालय तक पीसीसी सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाना चाहिए। क्योंकि, अब रबी सीजन शुरू होने वाला है। परिसर में मेला का आयोजन होता है। बीज, उर्वरक, अनुदान और योजनाओं की जानकारी लेने आते हैं किसान संयुक्त कृषि कार्यालय में रोजाना कई किसान अपने कृषि से संबंधित कार्यों जैसे कि बीज, उर्वरक, अनुदान और योजनाओं की जानकारी लेने आते हैं। खराब सड़क के कारण कई बार किसान जर्जर सड़क पर बारिश में फिसल कर चोटिल हो जाते हैं। इससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। हालांकि, तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा ईट्ट बिछाकर कार्यालय तक आने जाने के लिए सड़क को ठीक कराया गया था। लेकिन, गोदाम में आने वाली बड़ी गाड़ियों के चलते वह भी जगह-जगह टूट चुकी है। कार्यालय कर्मियों को भी हो रही दिक्कत कार्यालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी भी इस सड़क से होकर ही कार्यालय पहुंचते हैं। सड़क की स्थिति ऐसी है कभी-कभी वे भी गिर जाते हैं। कार्यालय के कर्मचरी और किसानों ने जिला प्रशासन से इस सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि जब यह रास्ता एक प्रमुख सरकारी कार्यालय से जुड़ा हुआ है, तो इसकी उपेक्षा करना जनहित के खिलाफ है। संयुक्त कृषि कार्यालय जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति न केवल एक अव्यवस्था का प्रतीक है, बल्कि यह आम लोगों की सुरक्षा और सुविधा से भी जुड़ा गंभीर मसला है। प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई कर लोगों को राहत पहुंचाए। क्या कहते हैं अधिकारी वरीय पदाधिकारियों को सड़क जर्जर होने की जानकारी दी गई है। स्थानीय वार्ड पार्षद को भी इस सड़क का निर्माण कराने पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि जिले के हर क्षेत्र से किसान यहां विभिन्न कार्यों को लेकर आते हैं। आलोक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, सीवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




