पचरुखिया टोला प्राथमिक विद्यालय में जलजमाव से ग्रामीण नाराज
बड़हरिया के नगर पंचायत पचरुखिया टोला के नया प्राथमिक विद्यालय में गंभीर समस्याएं हैं। बरसात में जलजमाव, सड़क मार्ग की अनुपस्थिति और सुरक्षा सुविधाओं की कमी से बच्चों का भविष्य खतरे में है। ग्रामीणों...

बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के नगर पंचायत पचरुखिया टोला स्थित नया प्राथमिक विद्यालय में वर्षों से गंभीर समस्याएं बनी हुई हैं। बरसात के दिनों में स्कूल परिसर और आसपास के इलाके में जलजमाव हो जाता है, कभी-कभी घुटनों तक पानी भर जाता है। स्कूल के पास स्थित पोखरा में लगातार पानी जमा रहने के कारण बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल बनता है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल तक पहुंचने का सड़क मार्ग न होने के कारण बच्चों को आने-जाने में कठिनाई होती है। इसके अलावा, विद्यालय में न बाउंड्री वॉल है और न ही पर्याप्त मूलभूत सुविधाएँ, जिससे सुरक्षा और स्वच्छता पर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय लोग सुनील कुमार यादव, राज किशोर, शैलेश कुमार यादव, गोविंदा शाह, राजा यादव, रोहित कुमार गोलू यादव और विश्वनाथ कुमार ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए प्रशासन को जल्द ही कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो बच्चों का भविष्य प्रभावित होगा। ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से स्कूल तक सड़क निर्माण, जलनिकासी और बाउंड्री वॉल बनाने की मांग की। उनका कहना है कि इन सुधारों के बिना बच्चों के लिए सुरक्षित और बेहतर पढ़ाई का वातावरण सुनिश्चित करना मुश्किल है। प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीण यह संदेश दे रहे हैं कि लंबे समय से चल रही समस्याओं का समाधान करना आवश्यक है। बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




