वाडो कराटे नेशनल चैम्पियनशीप के लिए खिलाड़ियों का चयन
सीवान। चैम्पियनशीप मार्शल आर्ट्स स्पोर्टस क्लब खेल भवन में मंगलवार को कराटे खिलाड़ियों के सेलेक्शन के लिए ट्रायल हुआ। इसमें सीवान व गोपालगंज जिले के खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित सभी खिलाड़ी तीन...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीवानWed, 01 Nov 2023 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें
सीवान। चैम्पियनशीप मार्शल आर्ट्स स्पोर्टस क्लब खेल भवन में मंगलवार को कराटे खिलाड़ियों के सेलेक्शन के लिए ट्रायल हुआ। इसमें सीवान व गोपालगंज जिले के खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित सभी खिलाड़ी तीन से पांच नवम्बर तक पानीपत के गीता यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चयनित खिलाड़ियों में दरौली प्रखंड की अंजली, हसनपुरा की कविता कुमारी, जीरादेई की सिमरन कुमारी, बड़हरिया की सगुफ्ता नाज, गोपालगंज के कटेया प्रखंड की सुमंजन कुमारी व अनुष्का पांडेय शामिल हैं। सभी खिलाड़ी बिहार कराटे की तरफ से खेलेंगी। खिलाड़ियों का सेलेक्शन राष्ट्रीय रेफरी प्रियेश कुमार व मुकेश सोहराब के दिशा-निर्देश में हुआ।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
