ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानस्कोर्पियो सवार पुलिसवालों ने की ओवरलोडेड ट्रकों से वसूली

स्कोर्पियो सवार पुलिसवालों ने की ओवरलोडेड ट्रकों से वसूली

पेज तीन के लिएपेज तीन के लिए मोल-तोल हर थानों के अलग-अलग दलाल मौजूद छोटपुर-अमलोरी के बीच ट्रकों से वसूली सीवान। निज संवाददाता बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर छोटपुर...

स्कोर्पियो सवार पुलिसवालों ने की ओवरलोडेड ट्रकों से वसूली
हिन्दुस्तान टीम,सीवानWed, 13 Mar 2019 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर छोटपुर व अमलोरी के बीच ओवरलोडेड ट्रकों से जमकर वसूली की गई। इस दौरान करीब 15 ट्रकों को कतार में खड़ा करके उनसे अवैध वसूली की गई है। ट्रक चालकों ने बताया कि बताया कि देर रात बिना नंबर प्लेट लगे स्कोर्पियो पर सवार पुलिसकर्मियों ने पहले ट्रकों को रोक लिया। इसके बाद उनके कागजातों की बारी-बारी से जांच करते हुए जब्त करने की धमकी दी गई। इसके साथ ही चालकों को भारी भरकम फाइन की बात कहते हुए डराया गया। बाद में मोल-तोल के बाद प्रत्येक ट्रक से अवैध तरीके से पांच-पांच हजार रुपए वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। हालांकि मुफस्सिल पुलिस ने इस तरह के किसी वसूली से इंकार किया है। गौरतलब है कि जिले में ओवरलोडेड ट्रकों से वसूली कर उन्हें छोड़ने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इसके लिए बकायदे हर थानों के अलग-अलग दलाल मौजूद हैं। ये पुलिस की सांठ-गांठ से ट्रकों को थाना क्षेत्र का इलाका पार कराते हैं। इनकी आड़ में पुलिसकर्मियों की वसूली का धंधा खूब फल-फूल रहा है। सराय ओपी, मैरवा, रघुनाथपुर, गुठनी और बसंतपुर पुलिस की भी आए दिन ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत मिलती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें