वर्ग कक्ष उपलब्ध नहीं होने वाले विद्यालय दो शिफ्ट में चलेंगे
सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बेसहारा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में समाज कल्याण विभाग एवं राज्य बाल संरक्षण समिति द्वारा संचालित प्रायोज

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के महाराजगंज, भगवानपुर हाट, बसंतपुर प्रखंड केवैसे विद्यालय जहां छात्र अनुपात में वर्ग कक्ष उपलब्ध नहीं है। वहां के हेडमास्टरों को दो शिफ्ट में स्कूल संचालन का निर्देश दिया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 17 दिसंबर को बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें निर्देश दिया गया था कि छात्र-छात्रा अनुपात में वर्ग कक्ष उपलब्ध नहीं है, उन विद्यालयों को दो पालियों वर्ग संचालन किया जाए। जिसको लेकर संबंधित हेडमास्टर को स्वयं पूर्वाहन 9:30 बजे से 4:30 बजे अपराह्न तक उपस्थित रहने के साथ-साथ प्रथम पाली पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं प्रथम पाली में वर्ग 9 से 12 का संचालन करने को कहा गया है। जिसके दैनिक प्रभारी वर्ग 9 से 12 तक वरीय शिक्षक होंगे। द्वितीय पाली अपराह्न 12:00 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक संचालित होगा। जिसमें वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों का मध्याह्न भोजन से लाभान्वित होने के उपरांत वर्ग संचालन होगा। इन स्कूलों के हेडमास्टरों को दिया गया निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने राजकिशोर उपाध्याय ने बताया कि बसंतपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करचोलिया, कुमकुमपुर, रामपुर, बसांव, राजापुर, भगवानपुर हाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़कागांव, सहसरांव, उच्च माध्यमिक विद्यालय उत्तरी साघर सुल्तानपुर, खेड़वा, विलासपुर, बनकट पूर्व, भीखमपुर, महाराजगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हजपुरवा, देवरिया, रिसौरा, जिगरहवां, मिश्रवलिया के हेडमास्टरों दो शिफ्ट में स्कूल संचालन का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।