पिकअप और बच्चों से भरी स्कूली वैन आपस में टकराई, तीन जख्मी
सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बाघड़ा पुलिया के पास पिकअप और बच्चों से भरी स्कूली वैन की टक्कर हो गई। वैन पुलिया के नीचे गिर गई, लेकिन कोई गंभीर चोटें नहीं आईं। दो बच्चों और एक...

सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघड़ा पुलिया के समीप मंगलवार की सुबह पिकअप और बच्चों से भरी स्कूली वैन के आपस में टक्कर हो गयी। इस हादसे में बच्चों से भरी वैन पुलिया के नीचे गिर गयी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जबकि दो बच्चों व एक ड्राइवर को हल्की चोट आने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि शहर के श्रीनगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की वैन बच्चों को लेकर बाघड़ा की ओर से आ रही थी। जबकि, पास की ही एक पिकअप गाड़ी सड़क से गुजर रही थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोनों गाड़ियों का पुलिया के पास आपस में भिड़ंत हो गई। इस घटना में ड्राइवर समेत कुल तीन लोग घायल हो गए। बच्चों के चिखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा गया। कुछ ही देर बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकठ्ठी हो गयी और लोग तरह-तरह की आपस में बात करने लगे। घायल बच्चों में आठ वर्षीय राजीव कुमार व नौ वर्षीया वंदना कुमारी शामिल बताए जाते हैं जबकि घायल ड्राइवर का नाम - पता नहीं चल सका है। क्या कहते हैं थानाध्यक्ष मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के बाघड़ा पुलिया के पास पिकअप और स्कूल वैन की आपस में टक्कर की सूचना मिली है। हालांकि, इस घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। हालांकि, पीड़ित दोनों ही पक्ष की ओर से किसी के खिलाफ अबतक शिकायत नहीं की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।