Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSafe Internet Day Workshops Conducted in Siwan to Promote Online Safety Awareness

कार्यशाला में साइबर ठगी और सुरक्षित इंटरनेट के प्रति किया गया सजग

सीवान में सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर एनआईसी में दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। पहली कार्यशाला वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई, जिसमें ऑनलाइन सुरक्षा, साइबर धमकी और डेटा सुरक्षा पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 13 Feb 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
 कार्यशाला में साइबर ठगी और सुरक्षित इंटरनेट के प्रति किया गया सजग

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित एनआईसी में सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। पहली कार्यशाला वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। इसके माध्यम से ऑनलाइन सुरक्षा, साइबर धमकी, डेटा सुरक्षा और सुरिक्षित इंटरनेट के उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। कार्यशाला साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी, मानसिक स्वास्थ्य पर इंटरनेट का प्रभाव और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग को लेकर गहन की गई। जिला सूचना विाान पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कार्यशाला में व्यावहारिक सुझाव दिया और प्रतिभागियों को ऑनलाइन सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान दी। कार्यक्रम में सभी को एक सुरक्षित और सकारात्मक डिजिटल वातावरण निर्माण की दिशा में कार्य करने के लिए जागरूक किया गया। इससे इंटरनेट का उपयोग सुरक्षित और प्रभावी हो सके। इसमें नेटवर्क इंजिनियर,डीआरएम, बी स्वान इंजीनियर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। साथ ही सीएससी के जिला प्रबंधक, वीएलई एवं समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के तकनीकी कर्मचारियों ने भाग लिया। दूसरी कार्यशाला जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की गई जहां विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह मुख्य वक्ता के रूप उपस्थित रहे। उनके साथ एडीआइओ सत्या कुमारी सिन्हा ने भी कार्यशाला को संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें