Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsRural Smile Foundation Hosts Talent Search Competition in Maharajganj

सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विखेरा जलवा

महाराजगंज के रतनपुरा गांव में रूरली स्माइल फाउंडेशन द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 6 से 10 के बच्चों ने भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उच्च वर्ग में सावन कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 18 Aug 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विखेरा जलवा

महाराजगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के रतनपुरा गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य सह उच्च विद्यालय के परिसर में रविवार को रूरली स्माइल फाउंडेशन के तत्वधान में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वर्ग 6 से वर्ग 10 तक के बच्चे शामिल हुए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्ग 9 से वर्ग 10 के बीच हुई प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय गौर के सावन कुमार को प्रथम, उच्च विद्यालय, रतनपुरा के रंजन कुमार को द्वितीय व उच्च कर्णपुरा की खुशी कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जूनियर वर्ग में वर्ग 6 व वर्ग 8 के बच्चों की बीच हुई प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय रतनपुरा के अजीत कुमार साह को प्रथम, मध्य विद्यालय पोखरा के प्रिया रानी को द्वितीय व मध्य विद्यालय गौर के रोशनी कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

पूर्व विधायक हेम नारायण साह व वीआईपी नेता नीतीश कुमार द्विवेदी की ओर से एक-एक साइकिल पुरस्कार के रूप में बच्चों को दिया गया। मौके मुखिया रत्नेश्वर यादव, कन्हैया राय, पूर्व मुखिया रमेश यादव, भोला यादव, संजीव प्रसाद, विशाल यादव, सुनील यादव व दिनेश्वर तिवारी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।