70 लाख से बनने लगी सड़क, लोगों को मिलेगा लाभ
रैनी गांव में विधायक कर्णजीत सिंह ने रविवार को सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत मडसरा पंचायत के पीएमजीएसवाई पथ रैनी से नटवा टोला तक बनने वाली है, जिसकी लागत 70.799...

दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के रैनी गांव में रविवार को विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने सड़क का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत प्रखंड के मडसरा पंचायत के पीएमजीएसवाई पथ रैनी से नटवा टोला तक 70.799 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया। विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। इसके लिए स्थानीय लोगों को सजग रहना है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी तरह की अनियमितता हो तो इसकी जानकारी उन्हें दी जाए। सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार भारती ने की। जबकि मंच का संचालन मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह उर्फ बुल्लू सिंह ने किया। सभा को पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, बमबहादुर सिंह, मुखिया रामकृष्ण सिंह, पूर्व जिला पार्षद बिरेंद्र शर्मा, बृजनंदन सिंह, बीडीसी सदस्य अजय यादव, वीरेंद्र सिंह, रंजन सिंह, विवेक सिंह, रणजीत सिंह, राजेश सिंह, डब्ल्यू सिंह, रजनी सिंह, राजीव रंजन कुशवाहा, कामेश्वर सिंह, संजय सिंह, शैलेश सिंह, मंटू तिवारी, बीरन सिंह, मनीष सिंह, सतेंद्र सिंह, उत्तम सिंह, राजेश सिंह, राहुल तिवारी, वशिष्ठ नारायण सिंह, सरपंच ध्रुव चौरसिया, शरद सिंह, कार्तिक सिंह, विद्यासागर सिंह, बच्चा सिंह, वशिष्ठ सिंह, महेश सिंह, महिला अध्यक्ष बेबी देवी, चिंता देवी, बजरंग सिंह, सत्येंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, भरत सिंह ने सम्बोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।