सम्मान पाकर बच्चों के खिले चेहरे, आधुनिक युग में डिजिटल शिक्षा जरूरी
बड़हरिया के कैलगढ़ बाजार स्थित श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में मैट्रिक में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अक्ष फाउंडेशन के निदेशक निरंजन तिवारी ने बच्चों...

बड़हरिया। प्रखंड के बड़हरिया मीरगंज मुख्यमार्ग के कैलगढ़ बाजार स्थित श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में मैट्रिक में बेहतर किए बच्चों को हौसला अफजाई करने के लिए एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया। सम्मान सभा के दौरान बेहतर किए बच्चों को अक्ष फाउंडेशन के निदेशक निरंजन तिवारी ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा छुपी हुई है। मौके पर हेडमास्टर लीलावती कुमारी, फाउंडेशन के निदेशक निरंजन तिवारी, सीबीआई अधिकारी अभिषेक प्रकाश, शिक्षक विपिन मिश्रा, प्रेम कुमार शर्मा, सत्येंद्र तिवारी, दीपक आनंद, राजेश पंडित, भूपेंद्र प्रसाद, आनंद कुमार सहित तमाम शिक्षकों ने बच्चे के कार्यों को सराहना करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मानित होने में कैलगढ़ के छात्रा खुशी कुमारी, आर्यन कुमार, गोल्डी कुमारी, अंकित, युवराज सहित कुल 11 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, टी-शर्ट एवं सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सतेंद्र मिश्रा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।