Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPublic Toilets in Siwan in Poor Condition Causing Inconvenience to Citizens
शहर में सार्वजनिक शौचालयों की दुर्दशा से लोग परेशान
सीवान में महादेवा रोड और गौशाला रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति बदहाल है। सफाई और रखरखाव के अभाव में शौचालय उपयोग के लायक नहीं हैं। इससे नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 30 Dec 2024 02:05 PM

सीवान। शहर के महादेवा रोड, गौशाला रोड समेत कई प्रमुख क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालयों की बदहाल स्थिति से लोग परेशान हैं। साफ-सफाई और उचित रखरखाव के अभाव में शौचालय उपयोग के लायक नहीं बचे हैं। इससे नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण उनमें गंदगी और दुर्गंध फैली हुई है। कुछ शौचालयों में पानी और बिजली की भी व्यवस्था नहीं है। इससे हालात और भी खराब हो गए हैं। महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।