निखती में सड़क पर धान की रोपनी कर जताया विरोध
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत निखती कला गांव की दलित बस्ती और उत्तर टोला की ओर दो पार्ट में बनने वाली सड़क दो साल में पूरी नहीं हो सकी है। इस सड़क के महीनों से अधूरा रहने और बारिश के कारण...

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत निखती कला गांव की दलित बस्ती और उत्तर टोला की ओर दो पार्ट में बनने वाली सड़क दो साल में पूरी नहीं हो सकी है। इस सड़क के महीनों से अधूरा रहने और बारिश के कारण कीचड़मय हो जाने से नाराज गांव के लोगों का गुस्सा गुरुवार को फुट पड़ा। करणी सेना के जिलाध्यक्ष और निखती कला निवासी रूपेश सिंह के नेतृत्व में लोगों ने सड़क पर ही धान की रोपनी करके विरोध जताया। लोगों का कहना था कि बारिश के मौसम में सड़क पूरी तरह से कीचड़मय हो गयी है। इसपर बने फिसलन से आने-जाने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लेकिन इस सड़क को बनाने के प्रति न ठेकेदार ही कोई दिलचस्पी ले रहा है, न विभाग के लोग ही उनकी सुन रहे हैं। जबकि विभाग को अनुरोध पत्र रजिस्ट्री किया गया है। डीएम और बीडीओ को भी पत्र लिखकर अधूरे इस सड़क को बनवाने की मांग की गयी है। गांव के लोगों का कहना था कि जब तक यह सड़क बन नहीं जाती उनका विरोध जारी रहेगा। सूचना के अधिकार के तहत सड़क का निर्माण अब तक अधूरा रहने की जानकारी भी मांगी गई है।
डेढ़ किलोमीटर में मौजूद है यह सड़क
निखती कला गांव की यह डेढ़ किलोमीटर में मौजूद है। इस सड़क की प्रस्वीकृति की राशि 69 लाख 19 हजार 579 रुपये की है। अगस्त 2018 में इस सड़क को बनाने का काम शुरू हुआ था। लेकिन अब तक नहीं पूरा किया जा सका। ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह, टूना सिंह, हरिशंकर सिंह, स्वामीनाथ सिंह और संजय सिंह आदि का कहना है कि संबंधित ठेकेदार (संवेदक) और विभाग की लापरवाही के कारण ही निखती कला गांव के लोग कीचड़मय और फिसलन युक्त हो चुके इस सड़क पर चलने और गिरने को मजबूर हैं। नाराज लोग दोषियों पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे थे। इस सड़क का कुछ हिस्सा बहुत पहले पीसीसी हुआ है। इसकी गुणवत्ता पर भी लोग सवाल खड़ा कर रहे थे।
