ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में मनीष का चयन
सीवान के प्रियेश तिवारी का चयन महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेंलखंड विश्वविद्यालय बरेली के लिए ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप 2025 के राष्ट्रीय निर्णायक के रूप में पांचवीं बार हुआ है। यह...

सीवान। जिले के मनीष तिवारी उर्फ प्रियेश का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप बरेली 2025 में महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेंलखंड विश्वविद्यालय बरेली के लिए राष्ट्रीय निर्णायक के लिए पांचवीं बार किया गया है। इसका आयोजन 18 फरवरी से 22 फरवरी तक होगा। शहर के दक्षिण टोला स्टेशन रोड निवासी सुरेश तिवारी के पुत्र प्रियेश कुमार का चयन 2019 से लगातार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियंनशिप के लिए हो रहा है। जानकारों के अनुसार, ग्रेपलिंग खेल के तकनीकी जानकर होने के कारण राष्ट्रीय कोच, इंटरनेशनल रेफरी व जज भी हैं। जिला ग्रेपलिंग संघ सीवान के संरक्षक डॉ. राजा प्रसाद, डॉ. सुधांशु शेखर त्रिपाठी, अनुराधा गुप्ता, एडवोकेट ज्ञानप्रकाश आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।