ईमानदारी पूर्वक कार्य करना और संगठन को मजबूत बनाने पर विशेष बल
महाराजगंज में डीशू मैरेज हॉल में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा अधिनियम की बकाया राशि के भुगतान का मुद्दा उठाया गया। नए सदस्यों को पदभार सौंपा गया...

महाराजगंज, एक संवाददाता l अनुमंडल मुख्यालय के डीशू मैरेज हॉल में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला सचिव शिवजी प्रसाद, जिला अध्यक्ष चंद्रा बाबू, जिला कोऑर्डिनेटर द्वारका प्रसाद उपाध्याय, विद्या नंद यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम की बकाया राशि अवश्य ही मिलेगा। इस सभा में मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम छाया रहा । क्योंकि सत्र 2019- 20 से ही निजी विद्यालयों के संचालको का मुफ्त में पढ़ाए गए बच्चों का बकाया राशि भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।
इस कार्यक्रम में कुछ नए सदस्य बनाए गए। कुछ नए सदस्यों को नए पद का भार सौंपा गया। प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन सिवान के सभी सदस्यों के बीच बड़ी खुशी देखी गई। बैठक में ज्योति शिशु विद्या मंदिर के निदेशक संजय कुमार श्रीवास्तव , सन वैली के निदेशक प्रवीण सिंह, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक अनिल सिंह उर्फ पप्पू सिंह, एन मॉडर्न अकादमी के निदेशक जमशेद आलम, पाठशाला ग्लोबल स्कूल के निदेशक विकास कुमार सिंह, बी एन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल निदेशक बीरेंद्र कुमार, अजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रोग्रेस पब्लिक स्कूल निदेशक सहजादा, एम एस पब्लिक स्कूल के निदेशक रोहित कुमार, जी एस पब्लिक स्कूल निदेशक राजेश सिंह, एस जी एम पब्लिक स्कूल निदेशक धर्मेन्द्र कुमार यादव,आदित्या पब्लिक स्कूल निदेशक भोला शर्मा, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल जुमा रहिम, एस बी एन सेंट्रल स्कूल निदेशक सौरभ कुमार श्रीवास्तव युवा सचिव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




