Preparations for Durga Puja Intensify in Hasanpura with Grand Pandal Construction हसनपुरा : अरंडा गोला बाजार में राम मंदिर की तर्ज पर दिखेगा पूजा पंडाल, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPreparations for Durga Puja Intensify in Hasanpura with Grand Pandal Construction

हसनपुरा : अरंडा गोला बाजार में राम मंदिर की तर्ज पर दिखेगा पूजा पंडाल

सितंबर महीने की शुरुआत होते ही हसनपुरा में दुर्गापूजा की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। मां भवानी एकता समिति द्वारा अरंडा गोला बाजार में 60 फीट ऊँचा पंडाल बनाया जा रहा है। इस बार कोलकाता के बजाय गोरखपुर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 9 Sep 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
 हसनपुरा : अरंडा गोला बाजार में राम मंदिर की तर्ज पर दिखेगा पूजा पंडाल

हसनपुरा, एक संवाददाता। सितंबर माह शुरू होते ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में पूजा पंडाल व मूर्ति निर्माण में तेजी आ गई है। इसी माह नवरात्र के बाद दुर्गापूजा शुरू होने वाला है। इसे देखते हुए पूजा समितियों ने अपनी-अपनी तैयारी का दायरा बढ़ा दिया है। इसी के तहत नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा गोला बाजार में दुर्गापूजा की तैयारी अब सड़कों पर दिखने लगी है। अरंडा गोला बाजार में इस बार मां भवानी एकता समिति अरंडा गोला बाजार के बैनर तले दशहरा के मौके पर भव्य तैयारी देखने को मिल रही है। पूजा समिति के अनुसार, यहां 1972 से लगातार इस समिति द्वारा भव्य पंडाल बनाकर देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है।

स्थापित किया जाता रहा है। समिति की ओर से इस बार 60 फीट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है। पटना के राम मंदिर की तर्ज पर पंडाल का डिजाइन बनाया जा रहा है। पंडाल मिस्त्री राजा बाबू प्रारुप के अनुसार, पंडाल बनाने में जुटे हुए हैं। पूजा समिति के अनुसार, पूर्व में यहां पर कोलकाता के कारीगर पंडाल बनाने आते थे, जबकि इस बार गोरखपुर के कारीगर के अलावा स्थानीय कारीगरों द्वारा पंडाल व मूर्ति बनाया जा रहा है। पंडाल बनाने में 11 मजदूर लगे हैं। इस बार मां दुर्गा मूर्ति की ऊंचाई 12 फिट होगी। मूर्ति के कारीगर बिपिन कुमार प्रजापति व उनके सहयोगियों द्वारा मूर्ति निर्माण में तेजी ला दी गई है। शांति स्वरूप मां दुर्गा, देवी लक्ष्मी, मां सरस्वती, गणेश जी, कार्तिकेय जी की मूर्ति बनाई जा रही है। पूजा समिति के अनुसार, सप्तमी को पट खुलने के साथ गणेश दीक्षित देवी की पूजा संपन्न बनायेंगे। 22 अक्टूबर को कलश स्थापना होगा जबकि मां दुर्गा का पट 27 सितंबर को खुलेगा। भंडारे का कार्यक्रम भी इस बार रखा गया है। समिति के अन्य सहयोगियो में दीपक जायसवाल, अमृत जायसवाल, श्रीरामजी अग्रवाल, सुरेन्द्र प्रसाद व शंकर साह आदि शामिल हैं। क्या कहते पूजा समिति के अध्यक्ष फोटो संख्या - 4 कैप्शन - आलोक कुमार जायसवाल। मां भवानी एकता समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार जायसवाल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी दुर्गापूजा की भव्य तैयारी की जा रही है। गोरखपुर के कारीगर पंडाल बना रहे हैं इस बार लगभग पूजा का बजट 4 से 5 लाख तक होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।