शहर में फिर बिजली चोरी में तीन लोग धराए
सीवान में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों ने लखरांव में बिजली चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान स्मार्ट मीटर को बाइपास कर बिजली का उपयोग करते पाए गए उपभोक्ताओं...

सीवान, एक संवाददाता। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के निर्देश पर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखरांव में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी के तीन मामलों का खुलासा हुआ। अधिकारियों ने बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाते हुए एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पहली छापेमारी में लखरांव स्थित एक आवासीय परिसर में की गई। वहां पर स्मार्ट मीटर को बाइपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जांच के दौरान परिसर का भार 147 वाट पाया गया। जेई ने पांच हजार छह सौ 83 रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं दूसरी व तीसरी छापेमारी लखरांव में ही हुई। इन दोनों जगहों पर भी स्मार्ट मीटर को बाइपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। एक पर 14 हजार सात सौ 68 रुपये व दूसरे पर 11 हजार पांच सौ 16 रुपये का जुर्माना लगाया गया। स्मार्ट मीटर को बाइपास कर बिजली जलाना पड़ रहा महंगा स्मार्ट मीटर को बाइपास कर बिजली जलाना महंगा पड़ रहा है। शहर में अभी तक अधिकांश स्मार्ट मीटर को बाइपास कर अवैध तरीके से बिजली का उपयोग पकड़ा जा रहा है। अधीक्षण अभियंता छपरा व विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार के निर्देश पर जिले में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना लगाते हुए एफआईआर के लिए आवेदन दिया जा रहा है। बिजली कंपनी ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने वालों पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 व 138 के तहत एफआईआर दर्ज होगी। बिजली कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं से वैध कनेक्शन लेकर बिजली जलाने की अपील की है। मुकदमा खत्म करने के लिए जुर्माने की राशि के साथ घरेलू श्रेणी में चार हजार व गैर घरेलू श्रेणी में 10 हजार रुपये समझौता राशि जमा करने का प्रावधान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।