वाहन जांच में दो बाइकों से भारी मात्रा में शराब जब्त
प्रतापपुर- मठिया मुख्य मार्ग पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यूपी से आ रही दो बाइकों से 37 पेटी (330 लीटर) शराब जब्त की। एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने फरार तस्कर की...

नौतन,एक संवाददाता। प्रतापपुर- मठिया मुख्य मार्ग के छितवन पेड के समीप पुलिस द्वारा चलाए जा रहे। वाहन जांच के दौरान यूपी की ओर से आ रहे दो बाइकों से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा तस्कर पुलिस को देख बाइक व शराब छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि शाहपुर छितवन पेड के तीन मुहानी पर वाहन जांच चलाया जा रहा था। उसी दौरान यूपी की ओर से दो बाइक सवार बड़ी तेजी से आ रहे थे। दोनों बाइक की सीट पर बोरी बांधा हुआ था। पुलिस ने बाइक की तलाशी के लिए रोका। जिस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया। जबकि, दूसरा बाइक छोड़कर कर फरार हो गया। उसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने बाइक पर बंधे बोरी की तलाशी ली तो 37 पेटी (330 लीटर) शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि फरार शराब तस्कर मैरवा थाना क्षेत्र के सजना गांव का प्रिंस दुबे है। फरार तस्कर सजना गांव का विशाल कुमार है। उनपर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।