Police Seize 32 Cartons of Illegal Liquor in Jataur Market Operation ट्रैक्टर के तहखाने से करीब दो लाख की शराब बरामद, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Seize 32 Cartons of Illegal Liquor in Jataur Market Operation

ट्रैक्टर के तहखाने से करीब दो लाख की शराब बरामद

गुठनी में पुलिस ने जतौर बाजार के पास छापेमारी की, जिसमें एक ट्रैक्टर के तहखाने से 32 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किए गए। आरोपित कृष्णा यादव उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य तस्करों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 8 May 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर के तहखाने से करीब दो लाख की शराब बरामद

गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जतौर बाजार के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर के तहखाना से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ताली गांव के रास्ते तस्करो द्वारा शराब लाया जा रहा है। पुलिस ने एक टीम बनाकर सघन जांच शुरू कर दिया। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जहां ट्रैक्टर के अंदर से 32 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसकी कीमत बाजार में लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है।

इस टीम में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एस आइ गणेश चौहान, एएसआइ रंजीत कुमार, एएसआइ पंकज कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के भलुआ बुजुर्ग गांव निवासी कृष्णा यादव उर्फ गोलू हैं। उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि शराब के विरुद्ध इस तरह के अभियान चलाते रहेंगे। थानाअध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब की डिलीवरी दरौली में करनी थी। उनका कहना था कि इसमें अन्य आरोपियों की संलिप्तता और उनके पहचान के लिए भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इनमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।