Police Seize 1200 Liters of Illegal Alcohol in Marwa Truck Driver Arrested मैरवा में बालू वाले ट्रक से बारह सौ लीटर शराब बरामद, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Seize 1200 Liters of Illegal Alcohol in Marwa Truck Driver Arrested

मैरवा में बालू वाले ट्रक से बारह सौ लीटर शराब बरामद

मैरवा में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान धरनी छापर चेक पोस्ट से एक ट्रक से 1200 लीटर शराब बरामद किया। शराब की कीमत लगभग 7 लाख रुपये है। ट्रक के एक हिस्से में 140 पेटी शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 20 Sep 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
मैरवा में बालू वाले ट्रक से बारह सौ लीटर शराब बरामद

मैरवा, एक संवाददाता। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान धरनी छापर चेक पोस्ट से एक ट्रक से बारह सौ लीटर शराब बरामद किया है।शराब का मूल्य लगभग सात लाख रूपया बताया जा रहा है। ट्रक के एक केबिननुमा स्थान बनाकर एक सौ चालीस पेटी शराब रखा गया था। पुलिस ने शराब के साथ एक कारोबारी और चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने गोपालगंज के विजयीपुर थाने के मनोज कुमार यादव और यूपी के खामपार थाने का सुनील कुमार है। दोनों कारोबारी यूपी से शराब लेकर बिहार में आ रहे थे। दोनों के मोबाइल से पुलिस बिहार के रहने वाले कारोबारी की पहचान का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार, शराब के कारोबार को लेकर ट्रक में बिहार से बालू लेकर दोनों यूपी में जाते थे। आने के क्रम में ट्रक के एक हिस्से में केबिन बनाकर शराब लेकर आते थे। पुलिस को वाहन जांच के दौरान खाली ट्रक में केबिन जैसे स्थान को लेकर आशंका हुई। जिसको खोलने पर लगभग डेढ़ सौ पेटी शराब रखा गया था। पुलिस यूपी से आने वाले वाहनों पर लगातार नजर रख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।