चौबीस घंटे के भीतर अपहृत को बरामद करने का पुलिस ने किया दावा
सीवान के गोरेयाकोठी निवासी अजय कुमार सिंह के 27 वर्षीय पुत्र पंकज सिंह उर्फ गोल्डन सिंह को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। पंकज का अपहरण 4 सितंबर को हुआ था, जब वह गोरखपुर से घर लौट रहा था।...

सीवान, निज प्रतिनिधि। गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के गोरेयाकोठी निवासी अजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के 27 वर्षीय अपहृत एकलौते पुत्र पंकज सिंह उर्फ गोल्डन सिंह को कांड दर्ज के 24 घंटे के भीतर बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है। पुलिस का दावा है कि अपहृत पंकज को पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट से सकुशल बरामद किया गया है। बताया गया है कि 4 सितंबर को अपहृत के पिता ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी। बताया कि घर से अपने दवाखाना के लिए दवा की खरीदारी करने के लिए गोल्डन घर से यूपी के गोरखपुर शहर गया था।
गोरखपुर से घर वापसी के क्रम में सीवान जंक्शन से इसकी लापता की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के साथ ही 5 सितंबर को कांड दर्ज करने के बाद इसका अनुसंधान शुरू किया गया। अपहृत को बरामद करने के लिए एसपी मनोज तिवारी ने छापेमारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम के सदस्यों में डीआईयू के सदस्य और स्थानीय थाने के पुलिस पदाधिकारी भी शामिल किए गए थे। टीम ने सफलता पायी और अपहृत को बरामद कर लिया। छापेमारी टीम में गोरेयाकोठी थाना प्रभारी मनीष कुमार, जिला आसूचना ईकाई टीम, पुअनि सविता कुमारी, परि पुअनि अंगूरी खातून व गोरेयाकोठी थाना सशस्त्र बल शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




