Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Investigate Murder of Driver in Husainganj Mobile Call Details Under Scrutiny

चालक हत्याकांड के खुलासे को कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

हुसैनगंज के सहुली फलदूधिया में एक चालक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स के माध्यम से जांच कर रही है। मृतक के भतीजे ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि चालक शौच के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 28 Dec 2024 04:06 PM
share Share
Follow Us on

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सहुली फलदूधिया में बुधवार की देर शाम सिर पर हमला कर चालक की हत्या कांड का खुलासा करने के लिए पुलिस उसे मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकालकर जांच कर रही है। वहीं, जिला पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने भी शुक्रवार को थाने पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही , घटनास्थल पर भी जाकर मामले जांच की। जैसा कि विदित है कि गुरुवार को हुसैनगंज थाने में इस संबंध में चालक के भतीजे अरविंद कुमार यादव ने आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अरविंद ने आवेदन में बताया है कि सहुली टोला फलदुधिया निवासी उनके चाचा जितेंद्र यादव बुधवार की शाम शौच के लिए गांव के समीप दीघा पर शौच के लिए गए थे। परिजनों से लगभग पांच बजे फोन पर बात भी हुई। उसके बाद उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर फोन पर जवाब नहीं मिल रहा था। इसके बाद परिजन उन्हें ढूंढने निकले। काफी खोजबीन के बाद स्टेट हाइवे 89 से 300 मीटर पश्चिम में अंदर की तरफ बगीचे के पास झाड़ियों में उनका शव मिला। परिजनों ने इसकी सूचना हुसैनगंज थाना व 112 की टीम को दी। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर आसपास की जांच की व शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। एफएसएल की टीम ने की मामले की जांच शव पोस्टमार्टम से लाए जाने के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। सूचना के अनुसार शुक्रवार को एफएसएल की टीम भी आई थी और घटनास्थल से सैंपल लिए गए। मृतक राजेंद्र के बेटों के शुक्रवार को आगमन के बाद स्थानीय श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया। हुसैनगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं चालक का मोबाइल भी पुलिस के पास है, जिस से अहम सुराग निकालने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ लेगी। एसपी का कहना है हुसैनगंज थाना कांड सं0 460/24 के तहत मामले को दर्ज कर छानबीन की जा रही है। घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया है व अनुसंधान की अग्रतर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। कांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी जल्दी ही सुनिश्चित की जाएगी। अमितेश कुमार, एसपी सीवान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें