Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Destroy 8402 Liters of Seized Alcohol Worth 50 Lakhs in Siwan

पुलिस लाईन में 50 लाख की शराब की बोतल पर चला रोलर

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग अलर्ट, 13 दुकानों से स्पष्टीकरणखाद की कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग अलर्ट, 13 दुकानों से स्पष्टीकरणखाद की कालाबाजारी रोकने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 12 Sep 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस लाईन में 50 लाख की शराब की बोतल पर चला रोलर

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शराबबंदी के दौरान जिले के सभी थानों में जब्त की गई देशी व विदेशी शराब की बोतलों को पुलिस लाईन में रोलर चलवाकर विनिष्ट किया गया। डीएम डॉ.आदित्य प्रकाश के निर्देश पर उत्पाद विभाग की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। उत्पाद अधीक्षक शशांक कुमार समेत जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष व अधिकारियों के देख रेख में विदेशी व देसी शराब का विनिष्ट किया गया। विनिष्ट की गयी शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। बताया जा रहा कि मंगलवार की देर शाम तक जिले के विभन्न थाना क्षेत्रों से शराबबंदी में जब्त करीब 54 कांडों के 8402.195 लीटर विदेशी व देशी शराब की बोतलों को विनिष्ट किया गया।

इसमें पुलिस के 35 कांडों के 5904.580 लीटर शराब में देसी शराब 2951.700 लीटर व विदेशी 2952.880 लीटर शामिल थी। इधर, उत्पाद विभाग के 19 कांडों में जब्त 2497.615 लीटर शराब में देसी 367 लीटर व अंग्रेजी 2130.615 लीटर शामिल था। शराब को नष्ट करने के पूर्व अधिकारियों की देखरेख में वीडियोग्राफी कराई गई, साथ ही सभी शराब की संख्या की जांच कर जमीन पर बिछा कर एक रोलर से नष्ट करवाया गया। इसके बाद गड्ढा खोद कर मिट्टी से दबा दिया गया। उत्पाद अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना व जीआरपी द्वारा जब्त शराब की बोतलों को विनष्ट किया गया है। पिकअप से 83. 600 लीटर विदेशी शराब बरामद सीवान। विदेशी शराब के साथ वैशाली जिला के दो शराब तस्कर को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान एक तस्कर फरार हो गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के महुआ सिमरा गांव के शिवाजी राय का पुत्र सचिन कुमार व धीरज सिंह का पुत्र तेजस्वी कुमार है। वहीं फरार तस्कर उसी गांव का शिवचंद्र राय का पुत्र दीपक कुमार है। पिकअप जब्त कर ली गयी है। बताते हैं कि नौतन थाना क्षेत्र के शाहपुर नहरपुर के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान देखा गया कि एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप यूपी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। पुलिस को देख भागने का प्रयास की लेकिन पुलिस बल के सहयोग से गाड़ी को रोक लिया गया। इस क्रम में गाड़ी से कूद कर एक युवक फरार हो गया। तलाशी के दौरान पिकअप से 83. 600 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया शराब शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। वैशाली जिला के उत्पाद थाना से संपर्क किया गया है, जल्द ही फरार को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।