
एसपी ने किया दरौंदा थाने का निरीक्षण
संक्षेप: दरौंदा के पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने रिकॉर्ड संधारण, हाजत और मालखाना की स्थिति देखी। एसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए वाहन जांच अभियान तेज करने का निर्देश दिया और...
दरौंदा। पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने बुधवार की शाम थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाने की भौतिक स्थिति का जायजा लिया। साथ ही रिकार्ड संधारण, सीरिसता, हाजत, मालखाना, थाना कार्यालय, रनिंग रजिस्टर, ओडी रिपोर्ट का अवलोकन करने बाद विधि व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने लंबित कांडों का भी अवलोकन किया। एसपी ने बॉर्डर की संवेदनशीलता को देखते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर कड़ी नजर रखने व वाहन जांच अभियान तेज का निर्देश दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कार्य में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराध रोकथाम को लेकर दिवा-रात्रि गश्ती नियमित करने, वाहन चेकिंग, बैंक व सार्वजनिक संस्थानों की चेकिंग करने का निर्देश दिया।

उन्होंने फरार अपराधियों, वारंटियों, दागी व संदिग्ध की गिरफ्तारी पर जोर देते असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह सहित थाने के सभी पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




