फरार वारंटी को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
पचरुखी में, पुलिस ने जसौली गांव से वारंटी मंटू कुमार को गिरफ्तार किया। मंटू कुमार पर पूर्व के मामले में न्यायालय से वारंट था और वह पुलिस से फरार था। पुलिस को उसकी मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद...

पचरुखी। थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम जसौली गांव से एक वारंटी को पकड़ा है। पकड़ाया वारंटी इसी गांव का मंटू कुमार है। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार मंटू कुमार पर पूर्व के किसी मामले में न्यायालय से वारंट निर्गत था। लेकिन, वह पुलिस की गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। इसी बीच शनिवार की देर शाम पुलिस को वारंटी के घर पर मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली। तत्पश्चात पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर वारंटी को पकड़ लिया। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




