Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPersistent Waterlogging in Hussainganj Market Causes Inconvenience for Residents and Students

हुसैनगंज उत्तर मोहल्ला मार्ग पर सालोंभर जलजमाव

गोपालपुर के हुसैनगंज बाजार के उत्तर मोहल्ला जाने वाले मुख्य मार्ग पर सालों भर जलजमाव बना रहता है। गंदे पानी की निकासी के कोई साधन नहीं होने के कारण लोग गिरते पड़ते उसी पानी से गुजरने को मजबूर हैं। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 31 July 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
हुसैनगंज उत्तर मोहल्ला मार्ग पर सालोंभर जलजमाव

गोपालपुर। हुसैनगंज प्रखंड के खानपुर खैरांटी अंतर्गत आने वाले हुसैनगंज बाजार के उत्तर मोहल्ला जाने वाले मुख्य मार्ग पर सालों भर जलजमाव बना रहता है। उत्तर मोहल्ला चरमुहानी पर सालोंभर गंदे पानी का जमाव रहता है किंतु निकासी का कोई साधन नहीं होने के कारण लोग गिरते पड़ते उसी गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हैं। इस मार्ग से होकर बल्ली, सरेया व अन्य गांव के लोग हुसैनगंज बाजार में में क्रय विक्रय के लिए आते हैं। सैकड़ों विद्यार्थी भी इसी गंदे पानी भरे मार्ग से गुजरने को विवश हैं ।