Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPeace Committee Meeting for Mahaviri Flag Fair in Bikhaband

महावीरी झंडा मेला को हुई शांति समिति की बैठक

दरौंदा में भीखाबांध पंचायत भवन में महावीरी झंडा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में 4 और 5 सितंबर को जुलूस एवं मेले के आयोजन की योजना बनाई गई। बीडीओ ने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 2 Sep 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
महावीरी झंडा मेला को हुई शांति समिति की बैठक

दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के भीखाबांध स्थित पंचायत भवन के परिसर में महावीरी झंडा मेला को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने की। आगामी 4 और 5 सितंबर को महाबीरी झंडा मेला को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया कि 4 सितंबर को जुलूस निकाला जाएगा तथा 5 सितंबर को मेला का आयोजन होगा। बीडीओ ने कहा कि दोनों दिन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होना चाहिए। इसके लिए प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। मेला के सफल संचालन के लिए स्थानीय आखड़ा दलों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।

आधे दर्जन से अधिक आखड़ा दल भीखाबांध और बालबंगरा पंचायत के विभिन्न इलाकों से मेले में भाग लेंगे। बैठक में सीओ पूनम दीक्षित, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, उप प्रमुख हरेश यादव, जितेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव, संतोष कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।