ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानधान खरीद की लागत खर्चा का डेढ़ गुना दर से खरीदें धान

धान खरीद की लागत खर्चा का डेढ़ गुना दर से खरीदें धान

पेज तीन के लिए

धान खरीद की लागत खर्चा का डेढ़ गुना दर से खरीदें धान
हिन्दुस्तान टीम,सीवानTue, 16 Jan 2018 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

खेत-खेती किसान बचाओ, कॉरपोरेट लूट का राज मिटाओ का आहृान करते हुए कलेक्ट्रेट के समीप अखिल भारतीय किसान महासभा ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया। धरने का आयोजन किसानों को डेढ़ गुना दर पर धान देने के विरोध में किसान महासभा की जिला कमेटी की ओर से किया गया था। धरने के बाद डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। धरने के दौरान वक्ताओं ने मांग की कि किसानों के धान खरीद की लागत खर्चा का डेढ़ गुना दर से धान खरीद की जाये। साथ ही एक हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदारी करते हुये बिचौलियों की भूमिका पर रोक लगाई जाये। किसानों को लाभकारी मूल्य देने की मांग की गई।

सरकारी दर से चार गुना मूल्य पर साढ़े सात हजार पांच सौ रुपये की दर से बालू ट्राली की बिक्री की चर्चा करते हुये कहा गया कि इससे लोग बालू नहीं खरीद रहे हैं। इससे दिहाड़ी मजदूर बेरोजगारी के शिकार हो रहे हैं। भवन निर्माण कार्य ठप पड़ा है। कड़ाके की ठंड को देखते हुये सभी चौक-चौराहे व प्रखंड मुख्यालयों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन से की गई। धरना का संचालन लालबाबू पासवान ने किया। मौके पर रामसूरत शर्मा, नथुनी कुशवाहा, टुनटुन यादव, हृदयानंद यादव, अशोक प्रसाद, राजवंशी यादव व ललन यादव समेत बड़ी संख्या में अखिल भारतीय किसान मजदूर संघ के महिला-पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें