नगर पंचायत में नो एन्ट्री को लेकर चंयरमैन के आवदेन पर पहल शुरू
मैरवा नगर पंचायत में नो एन्ट्री के मुद्दे पर बीस सूत्री बैठक में पहल शुरू हो गई है। चेयरमैन किसमती देवी ने जाम की समस्या को उठाया और एसडीओ को पत्र भेजा है। मेन रोड़ और मझौली रोड़ पर भारी मालवाहक...

मैरवा। एक संवाददाता।नगर पंचायत में नो एन्ट्री को लेकर बीस सूत्री की बैठक में चेयरमैन के आवदेन पर पहल शुरू हो गई है। एसडीओ को इस मामले में आवश्यक कार्यवाहीे को लेकर पत्र को भेजा गया है। नगर पंचायत क्षेत्र में जाम की समस्या को लेकर चेयरमैन किसमती देवी ने बीस सूत्री में इस मुद्दे को उठाया था। मेन रोड़ और मझौली रोड़ में सुबह नौ बजे से देर शाम नौ बजे तक भारी बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग किया गया है। नो एन्ट्री लागू होने से नगर में जाम की समस्या कम हो सकेगी। नगर में पूरे दिन बड़े वाहन यूपी के सलेमपूर जाने के लिए आ रहे है।
एक साथ ट्रक के आने से जाम लग रहा है। जिसको लेकर पूर मझौली चौक के आस पास जाम लग रहा है। बड़े वाहन गुठनी के रास्ते मेहरौना होकर भी सलेमपूर और गोरखपूर जा सकते है। उसके बाद भी नगर पंचायत के क्षेत्र से आते आते है। गुठनी मोड़ से वाहनों के नगर में प्रवेश पर रोक लगाकर जाम की समस्या को कम किया जा सकता है। नगर में जाम लगने से व्यवसाय पर असर पड़ रहा हे। पूरे दिन जाम के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग सीवान या आ पास के अन्य प्रखंड में सामान लेने पहुंच रहे है। दूसरी ओर अस्पताल जाने वाले लोग मरीज वाले एमबुलेंस के जाम में जाने आने वाले समय में नो एन्ट्री लगने की पहल होने के बाद नगर के लोग खुश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




