Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsNine People Charged in Assault Case Over Bike Horn Incident in Hasanpura

बाइक का हॉर्न बजाने को ले मारपीट

हसनपुरा, एक संवाददाता।प्राथमिकी में बताया है कि उनका बेटा सूरज कुमार बाइक से घर लौट रहा था। गांव के मोड़ पर उसने जैसे ही हॉर्न बजाया। तभी परवेज मियां ने उसे लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया। किसी तरह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 3 Aug 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
बाइक का हॉर्न बजाने को ले मारपीट

हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना क्षेत्र के करमासी में एक युवक द्वारा बाइक का हॉर्न बजाने को लेकर हुए मारपीट मामले में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। यह प्राथमिकी रिंकू देवी पति उपेंद्र राम द्वारा गांव के ही 9 नामजद किया है। वहीं दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनका बेटा सूरज कुमार बाइक से घर लौट रहा था। गांव के मोड़ पर उसने जैसे ही हॉर्न बजाया। तभी परवेज मियां ने उसे लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया। किसी तरह वह वहां से भागकर घर आया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद रिंकू देवी खुद जब परवेज मियां से पूछताछ करने गईं, तो परवेज मियां के साथ अन्य नौ लोगों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट किया गया।

इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मामला अनुसंधानाधीन है। एक आरोपी परवेज मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।