बाइक का हॉर्न बजाने को ले मारपीट
हसनपुरा, एक संवाददाता।प्राथमिकी में बताया है कि उनका बेटा सूरज कुमार बाइक से घर लौट रहा था। गांव के मोड़ पर उसने जैसे ही हॉर्न बजाया। तभी परवेज मियां ने उसे लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया। किसी तरह...

हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना क्षेत्र के करमासी में एक युवक द्वारा बाइक का हॉर्न बजाने को लेकर हुए मारपीट मामले में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। यह प्राथमिकी रिंकू देवी पति उपेंद्र राम द्वारा गांव के ही 9 नामजद किया है। वहीं दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनका बेटा सूरज कुमार बाइक से घर लौट रहा था। गांव के मोड़ पर उसने जैसे ही हॉर्न बजाया। तभी परवेज मियां ने उसे लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया। किसी तरह वह वहां से भागकर घर आया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद रिंकू देवी खुद जब परवेज मियां से पूछताछ करने गईं, तो परवेज मियां के साथ अन्य नौ लोगों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट किया गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मामला अनुसंधानाधीन है। एक आरोपी परवेज मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




