ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानबीआरसी में गुरु गोष्टी में हेडमास्टर को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

बीआरसी में गुरु गोष्टी में हेडमास्टर को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

बच्चो ने सीखा आपदा से बचने का गुर बड़हरिया। प्रखंड के तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार को आंधी, तूफान, वज्रपात, चक्रवती तूफान सहित अन्य...

बीआरसी में गुरु गोष्टी में हेडमास्टर को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSun, 22 May 2022 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़हरिया। प्रखंड के बीआरसी में परिसर में गुरूगोष्टी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीइओ शिवशंकर झा ने की। बैठक में यू डैस प्रपत्र अविलंब जमा करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत बच्चों को दक्ष बनाने की गुर को सिखाया गया। बीइओ शिवशंकर झा ने कहा कि पढ़े बिहार बढ़े बिहार कार्यक्रम के तहत बच्चों को बुनियादी ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय में दीक्षा एप पर पठन पाठन को अपलोड करने का निर्देश दिया। कहा कि सौ दिनों में पठन पाठन के प्रोग्रेस का आकलन अप लोड वीडियो के आधार पर किया जाएगा। जिसका संचालन वर्ग एक और वर्ग दो के बच्चों को किया जाएगा। दूसरे स्टेज में वर्ग तीन से पांच और तीसरे स्टेज में वर्ग 6 से आठ तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा। जिसमें स्कूल के हेडमास्टर जिम्मेवार होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि कोरोना काल मे बच्चे के पढ़ाई का भरपाई करना है। वहीं बीआरपी शर्मानन्द प्रसाद व मनोज सिंह ने कहा कि स्कूल के तमाम हेडमास्टर स्कूल के गतिविधियों का आकलन कर बच्चों के स्थिति को दीक्षा एप पर अपलोड करेंगे। जिससे बच्चों का अंक का ज्ञान और भाषा का ज्ञान निश्चित होगा। मौके पर बीआरपी शम्भूनाथ यादव, सीआरसीसी गुफरान अहमद हादी, जितेंद्र यादव, श्रीकान्ति देवी,संगीता देवी, दीपेश शर्मा, द्वारिका राम, अमरेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार मंडल, संतोष मांझी, विजय कुमार गुप्ता, संतोष मांझी, गोविंद रजक, राजाराम मांझी, अनिता कुमारी, नीति निहारिका, सरिता कुमारी, गुड्डी देवी, सरिता कुमारी, शकील अहमद, इम्तेयाज़ अहमद, मुनीर आलम सहित अन्य मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें