Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsNDA Prepares for District-Level Workers Conference in Siwan on January 21

एनडीए के जिला सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे गठबंधन दल

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस दौरान जदयू नेताओं ने बैठक कर सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी रणनीति तय की। बताया गया कि गांधी मैदान में 21 जन

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 16 Jan 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 21 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में सभी घटक दल दिन रात एक किए हुए हैं। इसी क्रम में जदयू कार्यालय पर एनडीए के जिला कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक बुधवार को हुई। इस दौरान जदयू नेताओं ने बैठक कर सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी रणनीति तय की। बताया गया कि गांधी मैदान में 21 जनवरी को गांधी मैदान में एनडीए का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जदयू पूरी एकजुटता के साथ जुटा है। सभी नेता व कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी जा रही है। कार्यकर्ता सम्मेलन से एनडीए अपनी पूरी एकजुटता को प्रदर्शित करेगा। वहीं, 2025 में 225 मिशन के तहत सीवान से सभी आठ विधानसभा सीट एनडीए जीत दर्ज करेगी। बैठक में पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, हेमनारायण साह , जिला परिषद अध्यक्षा संगीता यादव, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, इंद्रदेव पटेल, विकास कुमार सिंह उर्फ जिशू सिंह, निभा सिंह, राजेश्वर चौहान , बबलू चौहान, संजय कुमार सिंह, प्रकाश कुशवाहा, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, टुनटुन प्रसाद, प्रो. अभय कुमार सिंह, संजय सिंह व संतोष कुंवर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें