National Consumer Day Celebrated in Siwan Awareness on Consumer Rights and Cyber Crime आयोग में वाद दायर करने की प्रक्रिया अत्यंत ही सरल, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsNational Consumer Day Celebrated in Siwan Awareness on Consumer Rights and Cyber Crime

आयोग में वाद दायर करने की प्रक्रिया अत्यंत ही सरल

सीवान, विधि संवाददाता।सीवान, विधि संवाददाता। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग भवन में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आयोग के सदस्य मनमोहन कुमार ने किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 26 Dec 2024 11:53 AM
share Share
Follow Us on
आयोग में वाद दायर करने की प्रक्रिया अत्यंत ही सरल

सीवान, विधि संवाददाता। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग भवन में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आयोग के सदस्य मनमोहन कुमार ने किया। उन्होंने उपभोक्ता अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि आयोग में वाद दायर करने की प्रक्रिया अत्यंत ही सरल है, यहां वाद दायर करने के लिए वकील की भी आवश्यकता नहीं है। अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने पर बल दिया। चंद्रशेखर सिंह ने उत्पाद के भ्रामक विज्ञापनों से बचने की बात कही। डॉ. अली असगर ने बताया कि आर्थिक साइबर अपराध व ऑन लाइन खरीदगी में बहुत बढ़ोतरी हुई है इसी स्थिति में सावधान रहने की आवश्यकता है। विकास कुमार, प्रो. पारस नाथ सिंह, डॉ मधुसूदन, मनोज कुमार सिंह, कुमारी निधि, कुमारी आकृति व आलोक कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने किया। आयोगकर्मी अर्जुन मिश्रा, मो. यूसुफ, राजीव गौतम , मिथिलेश कुमार, कुणाल कुमार, अजय यादव, मो. इरफान, आशा देवी, शुभावती देवी, ललिता कुमारी,अधिवक्ता अजय कुमार राय व डॉ. अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।