Mystery Surrounds Death of Tailor Master Makbool Alam in Siwan Accident or Murder टेलर मास्टर के मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMystery Surrounds Death of Tailor Master Makbool Alam in Siwan Accident or Murder

टेलर मास्टर के मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में टेलर मास्टर मकबूल आलम की मौत हो गई। कई लोग इसे सड़क दुर्घटना मान रहे हैं जबकि कुछ इसे हत्या करार दे रहे हैं। परिजनों ने पुलिस को सड़क दुर्घटना की जानकारी दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 26 Dec 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on
टेलर मास्टर के  मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खालिसपुर और फतुलही के बीच सोमवार की देर शाम हुई टेलर मास्टर मकबूल आलम की मौत हो गयी। कई लोग इसे सड़क दुर्घटना में हुई मौत मान रहे हैं तो कई इसे गोली मारकर हत्या करार दे रहे हैं। हालांकि, परिजन की ओर से भी थाने की पुलिस को सड़क दुघर्टना में मौत की घटना ही बतायी गयी है। इस घटना में जुटी पुलिस फिलहाल सड़क दुघर्टना मानकर ही जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस का कहना है कि यदि डॉक्टर द्वारा दिए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि की जाती है, इसे हत्या मानकर जांच की जाएगी। गौरतलब है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरवा निवासी स्व. मजीद मियां का पुत्र मकबूल आलम पास के ही फतुलही में सिलाई की दूकान का संचालन करता था। प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी वह घर से दुकान पर आया था। शाम को किसी काम से खालिसपुर बाजार गया था। बाइक से लौटने के क्रम में किसी कारणवश वह सड़क पर गिरा पड़ा मिला। लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो प्रथम दृष्टया इसे सड़क दुघर्टना मान घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के थानेदार अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस चिकित्सक के अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उसी से मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।