चालक के कॉल रिकॉर्ड को खंगालेगी पुलिस
हुसैनगंज के सहुली फलदुधिया में चालक जितेंद्र यादव की हत्या के बाद गाँव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के मोबाइल रिकॉर्ड की जांच की जाएगी। परिजनों पर दुखों का पहाड़...

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सहुली फलदुधिया में चालक की हत्या के बाद से गांव में सनसनी का माहौल है। ग्रामीणों की जुबान पर इस घटना का लेकर चर्चा है। वहीं हुसैनगंज थाने से थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव पुलिस टीम के साथ घटना के विभिन्न पहलूओं पर जांच कर रहे हैं। सूचना के अनुसार, मृतक के मोबाइल का रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा ताकि हत्यारे तक पुलिस पहुंच सके। वहीं जितेंद्र यादव की मौत के बाद से परिजन भी सकते में हैं। उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हत्यारों ने मृतक के सर पर वार किया था जिस से शव का सर क्षत विक्षत हो गया था। जितेंद्र यादव के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि वो एक मिलनसार व्यक्ति थे। ऐसे में किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। ग्रामीणों के लिए उनकी हत्या एक रहस्य बनी हुई है, जिसका पर्दाफाश पुलिस अनुसंधान के बाद से हो सकेगा। पोस्टमार्टम के बाद शव लाए जाने पर परिजनों का हाल- बेहाल पोस्टमार्टम के बाद शव के आने के बाद से ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। जितेंद्र के दोनों बेटे बाहर रहते हैं। वहीं पत्नी का 2 वर्ष पूर्व ही देहांत हो चुका था। पहले मां और अब सर से पिता का भी साया उठ चुका है। ग्रामीण औरतें व बड़े बुजुर्ग घर के सदस्यों को लगातार ढांढस बंधाते नजर आए। मृतक के भतीजे अरविंद कुमार यादव ने बताया कि घटना की जांच करने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम की मांग की गई है। हालांकि इस संबंध में डॉग स्क्वायड की टीम के आने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हो सकी। हुसैनगंज थाने के थानाध्यक्ष पुनः सुबह में मृतक के घर पुलिस टीम के साथ पहुंचे और आवश्यक पूछताछ की। उन्होंने बताया कि परिजनों की तरफ से आवेदन मिला है, इस आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर घटना में संलिप्त अपराधियों का पता लगा रही है। इसके लिए छापेमारी की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में सहयोग मिलेगा। एफएसएल की टीम भी मामले की जांच के लिए बुलाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।