Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMurder of Ravi Kumar Shocks Three Bhediya Village Family in Grief and Protests Erupt

परिजनों की चित्कार से माहौल हुआ गमगीन

बड़हरिया के तीनभेड़िया गांव में रवि कुमार की हत्या के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों ने पुलिस को कई युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 21 July 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
परिजनों की चित्कार से माहौल हुआ गमगीन

बड़हरिया। जैसे ही तीनभेड़िया गांव के रवि कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों के चीत्कार से सबकी आंखें नम हो जा रही थी। मृतक रवि के दो भाई दिलदार कुमार, समरेंद्र कुमार, माता किरण देवी पिता गौरी शंकर, बहन चांदनी कुमारी का रो- रो कर बुरा हाल है। मां बहन भाई रवि के शव से लिपट कर रो रहे थे। मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव सहित अन्य समाजिक लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया। रवि कुमार बाबा धाम से लौटने के बाद विदेश जाने वाला था। जिसको लेकर बाबा धाम जाने के लिए समान खरीदने के लिए गया हुआ था।

रवि के हत्या के बाद उसके परिजनों ने महादेवा ओपी पुलिस को आवेदन देकर कई युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया है। महादेवा पुलिस सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी गिरफ्तारी के लिए हत्यारों के कई ठिकानों पर तबतोड छापेमारी कर रही है लेकिन किसी भी हत्यारे का गिरफ्तारी नहीं हो सका है। रवि के हत्या के 24 घंटा बीत जाने के बाद किसी भी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में नाराजगी है। हालांकि पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है लेकिन किसी भी हत्यारों के समीप पुलिस नहीं पहुंच सकी है। बतादें कि रवि की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने बड़हरिया सीवान मुख्यमार्ग के तीनभेड़िया गांव के समीप शव को रखकर लगभग साढ़े चार घंटा सड़क को जाम कर दिया था। घटना स्थल पर एसपी मनोज तिवारी, एसडीपीओ अजय सिंह, एसडीओ अभिषेक गुप्ता, टाऊन थाना अध्यक्ष राजू कुमार, उपेंद्र सिंह सहित अन्य थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा कर सड़क जाम को हटवाया था।