दरौली में अधेड़ की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या
गुठनी के डुमरहर गांव में बुधवार सुबह 52 वर्षीय नंदलाल राम की हत्या कर दी गई। परिजनों ने जब बथान पर जाकर देखा, तो उनका शव खून से लथपथ था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दो संदिग्धों को हिरासत...

गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र डुमरहर गांव में बुधवार की सुबह अधेड़ की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक डुमरहर गांव निवासी नंदलाल राम (52) वर्ष बताया गया है। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई, जब वह बथान पर आए। उन्होंने देखा कि खून से लथपथ हालत में शरीर बिस्तर पर पड़ा है। घटना के बाद परिजनों के चीखने - चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने कहा कि उसकी हत्या वजनदार व नुकीली चीज से हुई है। उसके सिर, आंख, गले, होठ, नाक पर गंभीर चोट के निशान मिले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ चंदन कुमार, प्रभारी थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआई अनोज कुमार, एसआई अमितोश कुमार, एएसआई छत्रपति शिवाजी सिंह, एसआई अजय कुमार, एएसआई परमानंद यादव ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रभारी थानाअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि घटना के बाद पुलिस परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है। अभी तक घटना के संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस गांव में ऐहतियात के तौर पर लगातार कैंप कर रही है। पुलिस हत्या इस कदर की देखकर रह गई दंग दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में बुधवार की सुबह अधेड़ की हत्या से जहां थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस शव को देखकर दंग रह गई। पुलिस मृतक के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट देखकर इस बात का अंदाजा लगा रही है कि घटना में दो से अधिक आरोपित शामिल हैं। पुलिस पूर्व में हुए विवाद, परिजनों से पूछताछ, फॉरेंसिक टीम की जांच, वरीय अधिकारियों का निर्देश और आसपास के इलाकों में सघन जांच कर रही है। एसडीपीओ चंदन कुमार का कहना है कि हमारी टीम इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। अभी तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों को हत्या का तनिक भी नहीं था अंदेशा दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव निवासी नंदलाल राम (50) वर्ष की हत्या से जहां हड़कंप मच गया। वहीं मृतक के परिजनों को घटना का तनिक भी अंदाजा नहीं था। उसके परिवार में उसकी पत्नी हेमा देवी और बेटे अमरजीत राम, इंद्रजीत राम के साथ लड़की निशा कुमारी हैं। उसकी पत्नी उसे बार-बार याद करके बेहोश हो जा रही थी। यही कह रही थी कि अब उसका भरण - पोषण कौन करेगा। तीनों बच्चे पिता के शव से लिपटकर रो रहे थे। यही कह रहे थे कि हमने आखिर भगवान का क्या बिगाड़ा था, जो उन्होंने इस दिन को हमारे सामने लाकर रख दिया। उनके रोने - चिल्लाने और चीखने से आसपास के लोगों आंखों में भी आंसू आ गए। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण उसके परिवार को संभालने में लगे हुए थे। क्या कहते हैं एसडीपीओ सडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे के फर्द बयान पर जांच की जा रही है। दो लोगों को इस मामले में जांच के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।