Murder of Driver Found in Bushes Investigation Underway हुसैनगंज में चालक की हत्या कर शव को फेंका, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMurder of Driver Found in Bushes Investigation Underway

हुसैनगंज में चालक की हत्या कर शव को फेंका

हुसैनगंज में सहुली टोला फलदुधिया निवासी जितेंद्र यादव की हत्या की गई। उनका शव झाड़ियों में मिला, सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू की। परिवार में शोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 27 Dec 2024 03:23 PM
share Share
Follow Us on
 हुसैनगंज में चालक की हत्या कर शव को फेंका

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सहुली टोला फलदुधिया निवासी एक चालक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। उसका शव झाड़ियों से ही बरामद किया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया है कि मृतक के सिर पर कई जगह कटे होने के निशान पाए गए हैं। इससे लग रहा है कि उसके सिर पर ही प्रहार होने से उसकी मौत हो गई है। सहुली टोला फलदुधिया निवासी जितेंद्र यादव बुधवार की शाम शौच के लिए गांव के समीप दीघा पर शौच के लिए गए थे। परिजनों से लगभग पांच बजे फोन पर बात भी हुई। उसके बाद उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई , मगर फोन पर जवाब नहीं मिल रहा था। इसके बाद परिजन उन्हें ढूंढने निकले। काफी खोजबीन के बाद स्टेट हाइवे 89 से 300 मीटर पश्चिम में अंदर की तरफ बागीचे के पास झाड़ियों में उनका शव मिला। परिजनों ने इसकी सूचना हुसैनगंज थाना व 112 की टीम को दी। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर आसपास जांच कर व शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। गाड़ी चलाकर जीवन यापन करते थे मृतक जितेंद्र सहुली टोला फलदुधिया निवासी कृष्णा कुमार के पुत्र जितेंद्र कुमार हसनपुरा के एक निजी स्कूल में चालक के पद पर कार्य करते थे। साथ ही, अपना खुद का निजी वाहन भी चलाते थे। उनके दो पुत्र व एक पुत्री हैं। एक पुत्र व पुत्री की शादी हो चुकी है , वहीं छोटे पुत्र की शादी होने वाली थी। जितेंद्र यादव की मौत की सूचना से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। परिजनों को सांत्वना देने के लिए गांव के लोग सुबह से ही दरवाजे पर इकट्ठे थे। पुलिस का कहना है हुसैनगंज थाने के एसआई अंजोर अकेला ने घटना के संबंध में बताया कि उक्त मृतक के सिर पर चोट के निशान थे, जिसे देखने पर किसी हथियार से हमला करना प्रतीत हो रहा है। लग रहा है कि हथियार से सिर पर वार कर हत्या की गई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा। शव का पोस्टमार्टम कर गुरुवार की अहले सुबह शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।