हरियाणा से अमन का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
पचरुखी के भेखपुरवा गांव में सोमवार सुबह अमन यादव का शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। अमन की सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या का संदेह हुआ। हरियाणा पुलिस ने इसे दुर्घटना बताया,...

पचरुखी, एक संवाददाता। थाने के भेखपुरवा गांव निवासी मृत युवक अमन यादव का शव सोमवार की सुबह हरियाणा से उसके घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। महिलाओं की चीख - पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं अमन का शव पहुंचने की सूचना मिलते ही उसके परिजनों को सांत्वना देने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों का हुजूम उमड़ पड़ा। जहां सभी लोग मृत अमन के चेहरा को एक झलक देखने को बेताब थे। इधर अमन का मृत चेहरा देखने के बाद ग्रामीणों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी, कि अमन के सिर पर गंभीर चोट के निशान इस बात की गवाही दे रही थी, कि दुर्घटना नही बल्कि अपराधियों द्वारा सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई है। जबकि हरियाणा पुलिस दुर्घटना की मनगढ़ंत कहानी बताकर हत्यारोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, मृतक के छोटे भाई सौरभ कुमार ने अपने भाई अमन की हत्या की नामजद शिकायत हरियाणा पुलिस से की है। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कारवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि अमन यादव एक माह पहले ही हरियाणा के एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर पदस्थापित हुआ था, जहां घटिया सामग्री की सप्लाई को लेकर ठेकेदार से उसकी अनबन हुई थी। इसी बीच शनिवार की देर रात हरियाणा पुलिस ने फोन कर अमन की दुर्घटना में मौत की सूचना उसके परिजनों को दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।