Mobile Veterinary Unit Provides Animal Healthcare in Maharajganj मोबाइल चिकित्सा वाहन से शुरू हुआ मवेशियों का इलाज, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMobile Veterinary Unit Provides Animal Healthcare in Maharajganj

मोबाइल चिकित्सा वाहन से शुरू हुआ मवेशियों का इलाज

महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। जिले में बेसहारा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में समाज कल्याण विभाग एवं राज्य बाल संरक्षण समिति द्वारा संचालित प्रायोज

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 30 Dec 2024 02:09 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल चिकित्सा वाहन से शुरू हुआ  मवेशियों का इलाज

महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के तहत पशुपालन व डेयरी विभाग भारत सरकार द्वारा मोबाइल चिकित्सा वाहन द्वारा पशुओं का इलाज व कैंप लगाकर उचित सुझाव दिया जा रहा है। प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय महाराजगंज के डॉ. अविनाश कुमार दुबे ने बताया कि हमारे यहां मोबाइल चिकित्सा वाहन पशुओं के लिए उपलब्ध है जो कि गांव-गांव जाकर पशुओं के बारे में उचित सलाह व इलाज देने का काम करता है। डाटा एंट्री ऑपरेटर रामायण मिश्रा ने बताया कि हम लोग अस्पताल से टूर प्रोग्राम बना कर देते हैं, जिसमें प्रतिदिन प्रखंड के दो पंचायत के एक-एक गांव में कैंप लगाकर दवा वितरण व पशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। मोबाइल चिकित्सा वाहन पर तीन स्टाफ उपलब्ध हैं। जिनमें एक डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा, एक पिरामिड स्टाफ सोनू कुमार यादव व एक चालक शामिल हैं। इसके बारे में विशेष जानकारी के लिए सरकार की तरफ से कस्टमर केयर का नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। हेल्पलाइन नंबर 1962 डॉ. अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि स्टाफ की कमी है फिर भी हम लोग कोशिश करते हैं कि बेहतर से बेहतर सेवा दे सकें। पशुपालकों के लिए दवाइयों की कोई कमी नहीं है। सरकार की पहल से पशुपालकों को काफी सुविधा मिल रही है वहीं पशुपालक इसका लाभ भी उठा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।