ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानअग्निपीड़ितों के बीच विधायक ने बांटी राहत सामग्री

अग्निपीड़ितों के बीच विधायक ने बांटी राहत सामग्री

सहायता अग्निकांड में आधा दर्जन लोगों के जल गए थे घर सरकार से अग्निपीड़ितों का घर बनाने की मांग की रघुनाथपुर। एक संवाददाता आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ने शुक्रवार को प्रखंड के गभिरार और कौसड़ बगीचा के...

अग्निपीड़ितों के बीच विधायक ने बांटी राहत सामग्री
हिन्दुस्तान टीम,सीवानFri, 14 Feb 2020 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ने शुक्रवार को प्रखंड के गभिरार और कौसड़ बगीचा के अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। विधायक ने कहा कि सभी पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्द से जल्द आवास बन जाने चाहिए। कहा कि पीड़ित परिवार काफी गरीब हैं। सरकारी स्तर से जो कुछ इन्हें सहायता मिलनी चाहिए उसमें भी कटौती की गई है। इस तरह का नाइंसाफी इन गरीबों के साथ नहीं हो। दोनों ही गांवों के सात अग्निपीड़ितों के बीच कम्बल, साड़ी, धोती, लालटेन व चूड़ा और मीठा का वितरण किया। अग्निपीड़ितों ने अंचल से मिले चेक की राशि खाते में नहीं भेजे जाने की शिकायत मौके पर मौजूद विधायक से की। विधायक ने तुरंत सीओ को फोन लगाकर बात की। इसपर सीओ ने सोमवार तक खाते में राशि हस्तांतरित करने की बात कही। राजद नेता नागेन्द्र मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा गरीबों के साथ है और आगे भी रहेगी। गभिरार बिन टोला में धर्मेंद्र बिन, दुखी बिन, गांधी बिन व दर्पनिया देवी को राहत सामग्री दी गई। जबकि कौसड़ बगीचा में हरेन्द्र यादव व राजेन्द्र यादव को राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर अनिल यादव, धनजी यादव, कपिल देव यादव, बबन यादव, ठाकुर जी, कृष्णा बिन व विक्रांत सिंह आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें