शुभहाता का किशोर कानपुर से बरामद
सिसवन के शुभहाता गांव का रौशन कानपुर से बरामद हुआ। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी और थाने में आवेदन दिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चा पढ़ाई के दबाव में घर से फरार हुआ था। अब बच्चे का बयान कोर्ट...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 26 Dec 2024 11:46 AM

सिसवन। थाना क्षेत्र के शुभहाता गांव के रौशन कानपुर से बरामद हो गया है। परिजनों ने थाने में आवेदन देकर रौशन के अपहरण होने की आशंका जतायी थी। थाना ने अज्ञात को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया था। परिजन भी बच्चे की तलाश में थे। जिसे कानपुर से बरामद किया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा बच्चों के पढ़ने लिखने का दवाब देने के कारण बच्चा घर से फरार हुआ था। बच्चा बरामद हो गया है। 164 का बयान कोर्ट में कराया जाएगा कि बच्चा स्वयं गया था या किसी के द्वारा अपहरण किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।