बीईओ ने हेडमास्टर के साथ की बैठक
दरौंदा में बीआरसी परिसर में बीईओ सौरभ सुमन ने मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। बैठक में इंस्पायर योजना, विद्यालय शिक्षा समिति का गठन, साफ-सफाई, एमडीएम के संचालन, और...

दरौंदा। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में सोमवार को मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बीईओ सौरभ सुमन ने बैठक किया। बैठक में इंस्पायर योजना के ऑनलाइन आवेदन भरने से लेकर कई महत्वपूर्ण निदेश दिये गये। जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय शिक्षा समिति का गठन, विद्यालय परिसर में साफ सफाई, एमडीएम का बेहतर ढंग से संचालित करने, एक पेड़ मां के नाम के तहत प्रत्येक विद्यालय से 50-50 पेड़ लगाने पर चर्चा हुई। साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुकेश कुमार सिंह, धनंजय कुमार उपाध्याय, अरविंद चौबे, उमेश कुमार, रविन्द्र कुमार, मिथिलेश तिवारी, क्यामुदीन अंसारी, लेखापाल संजय गुप्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




