हुसैनगंज में पहली जनवरी को होगा भव्य सत्संग कार्यक्रम
हुसैनगंज, एक संवाददाता।रान मुख्यमंत्री का महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र अथवा भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में आने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं है। लेकिन डीएम के आदेश पर सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर...
हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के हुसैनगंज बल्ली मोड़ के पास स्थित मैदान में 1 जनवरी को सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें हरियाणा के कैथल से केंद्रीय प्रचारक राजिंद्र जुनेजा जी का आगमन होगा। इस सत्संग में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे । बड़े पैमाने पर हो रहे इस कार्यक्रम को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखकर आयोजकों द्वारा मैदान में पंडाल लगाकर सभी तरह की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सत्संग स्थल पर परमात्मा दर्शन के लिए ब्रह्मज्ञान कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। इसके बारे में जानकारी देते हुए हुसैनगंज के व्यवस्थापक ओमप्रकाश जी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से हुसैनगंज में सत्संग कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होगा । उन्होंने कहा कि सत्संग केवल प्रवचन सुनने के लिए नहीं बल्कि निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी द्वारा प्रदान ब्रह्मज्ञान को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर और अपने आचरण द्वारा प्रेम तथा शांति का माहौल निर्मित कर घर को स्वर्ग बनाने का प्रयास होता है। ओमप्रकाश जी के साथ साथ हुसैनगंज के बनारसी जी एवं अनिमेष जी भी स्वागतकर्ताओं में शामिल हैं। यह सत्संग कार्यक्रम बुधवार को 11 से 2 बजे के बीच आयोजित होगा। संयोजक रमेश कुमार सिंह हैं, वहीं सेवादल संचालक राकेश सिंह होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।