Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMassive Crowd at Siwan Junction Ahead of Prayagraj Maha Kumbh Railway and Police on High Alert

भीड़ नियंत्रण को ले जंक्शन पर अलर्ट मोड में दिखा रेलवे व पुलिस

सीवान जंक्शन पर प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। रेलवे और स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरे दिन अलर्ट मोड में हैं। रोजाना लगभग पांच हजार श्रद्धालु जंक्शन पर पहुंच रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 19 Feb 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
भीड़ नियंत्रण को ले जंक्शन पर अलर्ट मोड में दिखा रेलवे  व  पुलिस

सीवान, निज प्रतिनिधि। प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए स्थानीय जंक्शन पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर मंगलवार को रेलवे सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरे दिन अलर्ट मोड पर रहा। वहीं, जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर श्रद्धालुओं व यात्रियों की भीड़ जुटी रही। जंक्शन से होकर आने-जाने वाली गाड़ियों में यात्री व श्रद्धालु सवार होकर अपने गंतव्य की ओर निकल रहे थे। बताया गया कि आम दिनों की अपेक्षा में प्रतिदिन करीब पांच हजार श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए जंक्शन पर पहुंच रहे हैं। भटनी और छपरा जंक्शन पर भीड़ के निकल जाने से अभी दबाव कम नजर आ रहा है। बावजूद इसके भीड़ नियंत्रण में आरपीएफ, जीआरपी सहित अन्य कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं। प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों की बोगियों में पहले से ही अधिक भीड़ होने के कारण प्लेटफार्म पर खड़े अधिकतर यात्री ट्रेनों में सवार नहीं हो पा रहे हैं। प्रयागराज को जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस रही निरस्त मंगलवार की सुबह से ही प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने वाले वाले यात्रियों की भीड़ जंक्शन पर जुटने लगी थी। लेकिन बाद में श्रद्धालुओं व यात्रियों को पता चला कि सीतामढ़ी से चलकर आनंद विहार टर्मिनस को जाने वाली गाड़ी संख्या 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त है। इसके बाद श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद कम होने लगी। गनीमत रही कि शाम को छपरा से चलकर मऊ को जाने वाली मऊ पैसेंजर अपने नीयत समय से प्लेटफार्म पर पहुंच रही थी। काफी संख्या में श्रद्धालु इस ट्रेन पर सवार होकर मऊ जंक्शन तक की यात्रा पूरी करेंगे। गाड़ी संख्या 22583 पर भी यात्रियों का दबाव बढ़ने की आशंका को लेकर तैयारी बताया गया कि रूट की गाड़ी संख्या 22583 छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस को जाने वाली विकली सुपरफास्ट ट्रेन पर मंगलवार को यात्रियों का अधिक दबाव बढ़ने की आशंका को लेकर रेलवे व स्थानीय पुलिस प्रशासन पहले से ही अपनी तैयारी कर लिया है। यह ट्रेन अयोध्या और प्रयागराज होकर ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होती है। रेलवे सूत्रों की मानें तो प्रतिदिन रात को संचालित होने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें शाम पांच बजे तक जंक्शन पर नहीं पहुंची हैं। इस कारण मंगलवार की रात को इन ट्रेनों का संचालन संभव नहीं दिख रहा है। हालांकि, रेलवे की ओर से इस ट्रेन के संचालन किए या नहीं किए जाने को लेकर खबर लिखे जाने तक कोई सूचना प्रसारित नहीं की जा रही है। वहीं, प्रतिदिन की तरह जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमी है। यात्रियों के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में लगाया गया पंडाल महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थानीय जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में पंडाल की व्यवस्था की गयी है। विभिन्न प्लेटफार्म पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर श्रद्धालु इस पंडाल में भी विश्राम कर अपनी ट्रेन के आने तक सुरक्षित इंतजार कर सकेंगे। जंक्शन पर इस तरह की व्यवस्था करने के पीछे भीड़ होने पर भगदड़ जैसी घटना को रोकना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें