ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानशहादत दिवस पर याद किए गए शहीद केदार साह

शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद केदार साह

सीवान। शहर के लक्ष्मीपुर में शहीद केदार साह की शहादत दिवस सोमवार को मनाई गई। पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि केदार साह सीवान में शांति, एकता व न्याय के लिए आवाज उठा रहे थे तो सामंतों व अपराधियों...

शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद केदार साह
हिन्दुस्तान टीम,सीवानMon, 18 Oct 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सीवान। शहर के लक्ष्मीपुर में शहीद केदार साह की शहादत दिवस सोमवार को मनाई गई। पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि केदार साह सीवान में शांति, एकता व न्याय के लिए आवाज उठा रहे थे तो सामंतों व अपराधियों ने मिलकर हत्या कर दी। मगर वह नहीं जानते कि हत्या करके उनकी आवाज को नहीं दबाया जा सकता है। आज भी उनके विचार जिंदा है। सैकड़ों नौजवान उनके सपने का भारत बनाने के लिए आगे आए है। जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि शहीद केदार साह को लोग ऐसे समय में याद कर रहे जब देश में मोदी की सरकार है। मोदी सरकार नौजवानों की रेल, भेल, सेल एयरपोर्ट, स्टेशन समेत तमाम संस्था बेच रही है। ऐसे में देश के नौजवानों को आगे आकर मोदी सरकार का विरोध करना होगा। विकाश यादव, जयशंकर पंडित, बांका प्रसाद, अनीश यादव, अमित शाह, विजय व नाथों पटेल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें