मनोज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार
दरौंदा, एक संवाददाता। ड में अपाची सवार तीन अपराधी शामिल थे। मनोज यादव की हत्या के बाद सीसीटीवी की फुटेज पुलिस ने निकाली। जिसके सहारे तीनों अपराधी की पहचान की गई। दरौंदा पुलिस ने छपरा जिले के रिविलगंज...

दरौंदा, एक संवाददाता।
थाना क्षेत्र के जलालपुर मनोज हत्याकांड का उदभेदन पुलिस ने कर लिया। दरौंदा पुलिस से मिली जानकारी के , मनोज हत्याकांड में अपाची सवार तीन अपराधी शामिल थे। मनोज यादव की हत्या के बाद सीसीटीवी की फुटेज पुलिस ने निकाली। जिसके सहारे तीनों अपराधी की पहचान की गई। दरौंदा पुलिस ने छपरा जिले के रिविलगंज थाना पुलिस के सहयोग से रिविलगंज में दिघवारा थाने के मानपुर निवासी राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। राजा शर्मा से पूछताछ के बाद हत्याकांड का उदभेदन हुआ। इस हत्याकांड में राजा शर्मा के साथ रिविलगंज थाने के कचनार निवासी धीरज उर्फ टमाटर व लखु शामिल थे। राजा शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन टमाटर व लखु अभी भी फरार है। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि राजा पर रिविलगंज सहित कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। रिविलगंज पुलिस उसे अपनी कस्टडी में रखकर पूछताछ कर रही है।
